जूनियर अधिवक्ताओं ने कोटा बार अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
कोटा। कोटा की अभिभाषक परिषद के नव रजिस्टर्ड अधिवक्ताओं ने अभिभाषक परिषद वेलफेयर फंड से स्टाइफण्ड देने की मांग को लेकर अभिभाषक बार एसोसिएशन को ज्ञापन सौंपा है। अभिभाषक परिषद कोटा सदस्य एडवोकेट हर्षित गौतम ने बताया कि नव रजिस्टर्ड जूनियर अधिवक्ताओं द्वारा मासिक स्टाइफण्ड देने की मांग करते हुए अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज गौतम एवं महासचिव एडवोकेट पदम गौतम को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ता वेलफेयर फंड से सभी नियमित कनिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए मासिक स्टाइफण्ड चालू करने की मांग की। गौरतलब है कि कुछ वर्षों से रजिस्टर्ड एवं नए अधिवक्ता न्यायालय परिसर में कार्य कर रहे हैं उन्हें नियमित आने पड़ता है, लेकिन अभी उनका और कोई आर्थिक पूर्ति का साधन नही है। अभिभाषक परिषद चुनाव पश्चात आयोजित साधारण सभा में भी सभी जूनियर अधिवक्ताओं को मासिक स्टाइफण्ड देने की बात तय की गई थी। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में कनिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट लोकेश व्यास, एड.आर्यन आलोदीया, एडवोकेट नरेंद्र डाबी, एडवोकेट रोहित पारेता, सियाराम नागर, मुद्रेश, सूरज वर्मा, सुरेश महावर, हेमराज आदि मौजूद रहे।