यूआईटी परिसर में नहीं है आम लोगों के वाहनों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
यूआईटी में काम से आए व्यक्ति की बाइक ले उड़ा अज्ञात चोर
कार्यालय संवाददाता कोटा, 13 दिसम्बर। नगर विकास न्यास में सुरक्षा के नाम पर भले ही लाखों रूपये खर्च किए जाते हो फिर भी यहां दिन दहाड़े ही चोर अपना हाथ साफ कर ही जाते है। गुरुवार को एक अज्ञात चोर यहां परिसर में खड़ी की हुई बाइक को ले उड़ा। सीसीटीवी फुटेज में बाइक को चोरी कर ले जाता हुआ व्यक्ति रिकॉर्ड तो हो गया लेकिन दूसरे दिन शुक्रवार को भी बाइक व चोर का पता नही लग सका। पीड़ित सुरेश चन्द जाटव ने बताया कि वह अपने काम से गुरूवार दोपहर को साड़े 12 बजे करीब यूआईटी आया था। जब एक घंटे बाद वापस जाने के लिए बाहर निकला तो उसने जिस स्थान पर अपनी स्पलेंडर बाइक खड़ी की थी वहां से यूआईटी परिसर में बाइक व चारपहिया वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। यहां दुपहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए स्थान व व्यवस्था तो है लेकिन उनकी सुरक्षा की कोई जिम्मेदारी नही है। यहां दिन के समय सैंकड़ों दुपहिया वाहन व दर्जनों चार पहिया वाहन खड़े रहते है। लेकिन यूआईटी प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हुए है। जो गार्ड यहां तैनात हैं वह इस ओर कोई ध्यान ही नही देते। बाईक चोरी होना बड़ी घटना है। सामने है आईजी कार्यालय यूआईटी के आन्तरिक भाग में पहुंचने पर जहां चार पहिया वाहन खड़े किए जाते है वहां सामने की ओर ही कोटा रेन्ज बाइक गायब मिली। उसने आस पास भी एक व्यक्ति बाइक को लेकर जाता हुआ तोड़ा होगा। लेकिन यहां नियुक्त गार्डो ने भी कोई गाड़ी को देखा लेकिन नही मिलने पर जब नजर आया। हैलमेट पहना होने के कारण काई ध्यान नही दिया। जिस कारण वह पुलिस कर्मी यहां बाहर की और तैनात हर लोगों को बाइक चोरी होने का पता चला उसका चेहरा पहचाना नही जा सका। बाइक को ले जाने में सफल हो समय रहते है। इसके बावजूद पास के तो उन्होंने कार्यालय में लगे सीसीटीवी सुरेश ने बताया कि वह बाइक को गया। शुक्रवार को सुरेश ने जवाहर नगर परिसर से बाइक चोरी की वारदात होना कैमरों की फुटेज देखने की बात कही। जब लॉक करके गया था। जो व्यक्ति बाइक को पुलिस थाने पहुंच बाइक चोरी की रिपोर्ट कोटा पुलिस का अपराधियों में डर नहीं फुटेज देखी गई तो पौने एक बजे करीब लेकर गया उसने पहले गाड़ी का लॉक दर्ज करवाई। होने की ओर इशारा कर रही है।