भुगतान के अभाव में अटक सकता है काम
कार्यालय संवाददाता कोटा, 13 दिसम्बर। उम्मेदगंज को शहर से सीधा जोडने के लिए यूआईटी ने कार्य शुरू करवा दिया है। लेकिन जिस हिसाब से अधिकारी यूआईटी का खजाना खाली होने की बात कर रहे है उस अनुसार तो करवाया जा रहा कार्य समय पर पूरा हो सकेगा इस पर ही संदेह है। लगभग 20 करोड़ की लागत वाली इस योजना के तहत तीन अंडर पास बनाए जाने है जिसमें से डीसीएम चौराहे के पास अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य शरू गया है। इसके तहत वाहनों की निकासी के लिए परिवर्तित मार्ग बनाएं गए है जिसमें फिलहाल दुपहिया वाहन निकल रहे है। बड़े वाहनों के लिए परिवर्तित मार्ग नहीं होने से उन्हें 15 किलोमीटर से अधिक का फैरा लगाना पड़ रहा है। प्रथम फेज के तहत डीसीएम चौराहे के पास बन रहे अंडर पास की लागत 3 करोड़ 4 लाख डीसीएम के यहां अंडर ब्रिज का चल रहा निर्माण कार्य। निकलते दुपहिया वाहन चालक। से अधिक है। इसके साथ ही दूसरा अंडर पास शहर के और भी कई महत्वपूर्ण इलाकों के कों के भुगतान में देरी हुई तो कार्य में लगेगा समय डीसीएम चौराहे के पास बनवाया जा रहा है 80 फीट लिंक रोड पर व तीसरा दिल्ली मुम्बई लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। रेल्वे को उसकी चौड़ाई 9 मीटर, उंचाई साढ़े 5 मीटर रेल लाइन के यहां बनना प्रस्तावित है। आगामी 8 जिस तरह फलाईओवर का निर्माण भुगतान के अभाव में लेट हो गया उसी तरह अंडर पास के यूआईटी अंडर पास निर्माण का बजट उपलब्ध ओर लम्बाई 25 मीटर होगी। नहर किनारेमाह में पूरा निर्माण पूर्ण होने पर उम्मेदगंज योजना निर्माण में भी अगर भुगतान समय पर नहीं किया गया तो। दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को आवागमन करवाएगी। नाग नागिन मंदिर से सीधा ही में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वर्तमान में यूआईटी की हालत पतली चल रही है। अधिकारी किनारे टू-लेन सड़क का निर्माण होगा। जो 7 को जोड़ते हुए घाकड़खेड़ी, डाढ़देवी क्षेत्र की सीधी कनेक्टिविटी कोटा से हो सकेगी। उम्मेदगंज पहुंचा जा सकेगा। जो अंडर पास भी यह मानने में कोई गुरेज नही कर रहे कि यूआईटी के पास राशि का अभाव है। मीटर चौड़ी होगी। दुपहिया वाहनों का संचालन यथावत जिस अंडर ब्रिज का निर्माण करवाया जा रहा है वहां दुपहिया वाहनों का संचालन यथावत रखा गया है। जब एक ओर का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा तो टेस्टिंग के बाद वाहनों का आवागमन सुचारू करवा दिया जाएगा और दूसरी ओर का निर्माण करवाया जाएगा। स्टेशन से होगी सीधी कनेक्टिविटी स्टेशन से नाग नागिन मंदिर के पास से निकल रही सड़क से सीधा जुड़ाव बनेगा। जो आगे जाकर उम्मेदगंज, घाकड़खेडी, डाढ़देवी सहित दर्जनों गांवों से सीधा जुड़ाव बनाएगा। डाढ़देवी जाने वालों के लिए भी यह मार्ग सुगम होगा। यह है वैकल्पिक मार्ग डीसीएम चौराहे से रायपुरा की ओर जाने वाले हल्के वाहन डीसीएम चौराहे से कंसुआ चौराहा से बापू नगर बस्ती होते हुए थेगडा रोड से रायपुरा चौराहा पहुंचेंगे। वहीं भारी वाहन डीसीएम चौराहे से कंसुआ चौराहा, आरओबी के नीचे से निकल थेगड़ा रोड होते हुए रायपुरा पहुंचेंगे। कैथून से डीसीएम जाने वाले फोरलेन होते हुए अनन्तपुरा जा सकेंगे।