सुबह के तापमान में गिरावट, फिलहाल तेजी की संभावना नहीं


धुंधलाई धूप और नम हवा ने करवाया शीत का अहसास


कार्यालय संवाददाता कोटा, 18 नवम्बर। सूर्योदय के करीब दो घन्टे बाद तक भले ही हवा की रफ्तार कम थी लेकिन वातावरण में नमी पिछले दिनों की अपेक्षा ज्यादा ही रही। सुबह के तापमान में मामूली गिरावट होने से सुबह ज्यादा शीतल थी। सोमवार को अधिकांश मौकों पर आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी रहने से धूप की चमक फीकी थी। शाम होते-होते रफ्तार की हवाओं ने सर्दी महसूस करवा दी। कोटा शहर का अधिकतम तापमान तथा न्यनतम डिग्री रहा। हवा में प्रदषण कारक तत्व पीएम-2.5 की मात्रा 152 तथा पीएम-10 की मात्रा 80 रही। सोमवार को भोर से बादलों की हल्की परतें नजर आने लगी थी लेकिन सूर्योदय के वक त आसमान लगभग साफ था। सूर्य चमकदार किरणें बिखेर रहा था। यूं तो सर्दी बीते कुछ दिनों से महसूस हो रही थी लेकिन सोमवार को सही मायनों में सर्दी की दस्तक नजर आई, जब हवा सोमवार को को रफ्तार ना के बराबर होने के बावजूद भी तो कम हई लेकिन शीतलता बढ़ गई। रात को वातावरण में अपेक्षाकृत ज्यादा शीतलता बनी हुई समाचार लिखे जाते वक्त आसमान में बादलों की थी। सुबह करीब 9 बजे बाद ही धूप धुंधलाने लग मौजूदगी बनी हुई थी और करीब 8 किलामीटर गई थी। दोपहर होने के कुछ देर पहले हवा की प्रतिघन्टे की गति से हवा चल रही थी। गति भी बढ़ी जिनमें नमी भरी हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार इस माह के आखिर अपराह्न करीब 3:30 बजते-बजते धूप की तक क्षेत्र में बादल छाए रहने की संभावना है। चमक बहुत कम होने और हवा की गति में कुछ सुबह का तापमान और कम हो सकता है जिससे वृद्धि होने के कारण सर्दी का अहसास होने लगा सुबह ज्यादा ठन्डी रह सकती है। फिलहाल था। शाम ढलने के कुछ देर बाद ही हवा की गति तापमान में तेजी के आसार नहीं है।