पिड़ावा
इस समय रबी की फसलो को किसानों यूरिया खाद बहुत मांग है। क्षेत्र में यूरिया की किल्लत जारी है। अन्नदाता में लिए खाद का जुगाड़ करना भारी पड़ रहा है। इस समय सबसे अधिक गेहूं की बुवाई हो रही है। देश के लोगो का पेट भरने के लिए भी अन्नदाता को लाइन में लगना पड़ रहा है। आज भी सहकारी समिति में यूरिया की एक रैक आयी। लेकिन खाद लेने के लिए भारी संख्या में किसान समिति में जमा हो गए। हंगामा बढ़ते देख स्थानीय थाने में पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण करवाया गया। एक किसान को आधार कार्ड पर दो कट्टे खाद दिए गए। खाद लेने के लिए अन्नदाताओं को काफी मशक्कत उठानी पड़ी। किसानों ने घण्टो कतारों में लगकर धक्के खाये। तब कहीं जाकर उन्हें खाद मिला।उसके बाद भी कई किसानो के निराशा हाथ लगी। अन्नदाताओं की परेशानी को देखने वाला कोई नही था। व्यवस्था के लिए किसानों ने पुलिस के डांट फटकार भी सुनी। तब कही जाकर उनको खाद मिल सका